आवाज़ ए हिमाचल
25 फरवरी। हिमाचल पंजाब बॉर्डर परलगे स्टोन क्रशर द्वारा अवैध माइनिंग पर कोई कार्यवाही नहीं होने से कई तरह के सवाल उठने लगे हैं । माइनिंग व पुलिस विभाग आज तक इन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाया है जिस कारणक्रशर मालिकों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं । अपुष्ट सूूत्रओं का कहना है कि अब तो हिमाचल की कृषि योग्य भूमि व पुलों के आसपास भी अवैध माइनिंग की जाने लगी है । बताया जाता है कि क्षेत्र की छोंश में पंजाब के एरिया में लगे स्टोन क्रशर रात के समयहिमाचल की जमीनों पर अबैध माइनिंग करते हैं । काठगढ़ महादेव मंदिर के पास छोंछ खड्ड पर बने पुल से कुछ दूरी पर लगे पंजाब के स्टोन क्रशर व छोंछ खड्ड में लगे अन्य स्टोन क्रशरों द्वारा काठगढ़ पुल के आसपास व मिरथल में रेलवे पुल के आसपास हिमाचल की जमीनों पर रात के अंधेरे में अबैध माइनिंग की गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।
छोंछ खड्ड पर बना पुल हिमाचल ओर पंजाब के दर्जनों गावों को आपस में जोड़ता है । यदि यह पुल के पास खनन होता रहा तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं ।