आवाज़ ए हिमाचल
शिमला, 6 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने पंचायत सचिव की अक्तूबर 2021 में आयोजित की गई छंटनी परीक्षा का परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया है। विवि ने परिणाम अपनी वेबसाइट पर दिए गए रिक्रूटमेंट पोर्टल के दिए लिंक के माध्यम से अभ्यर्थियों को उपलब्ध करवा दिया है। अभ्यर्थी अपना लॉग इन आईडी का उपयोग कर परिणाम देख सकते हैं।
पंचायतीराज विभाग की ओर से विवि को पंचायत सचिव के 239 पंदों के लिए सौंपी गई छंटनी परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया के तहत 22 अक्तूबर को प्रदेश भर में स्थापित किए 93 केंद्रों में छंटनी परीक्षा हुई थी। परीक्षा में प्रदेश भर से 26,299 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। करीब पांच माह के बाद अब विवि ने छंटनी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। विवि के कुलसचिव सुनील शर्मा ने कहा कि इस संबंध में आगामी प्रक्रिया को लेकर विवि की वेबसाइट के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा।
विवि ने 17 दिसंबर 2020 को इन पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी बढ़ाई थी। इन पदों के लिए विवि ने 1200 रुपये और आरक्षित वर्ग के लिए 600 रुपये फीस तय की थी, जिस पर हंगामा भी हुआ था। मामला प्रदेश सरकार और पंचायती राज विभाग तक भी पहुंचा था। इसके बावजूद फीस में अभ्यर्थियों को कोई राहत नहीं मिली थी। इस परीक्षा के आयोजन और परिणाम आने तक एक साल से अधिक का समय लग गया। अब आगे की भर्ती की प्रक्रिया संभवत पंचायती राज विभाग ही आगे बढ़ाएगा। इसको लेकर विवि अलग से अभ्यर्थियों को सूचना वेबसाइट के माध्यम से उपलब्ध करवाएगा।