आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। नोवावैक्स कोविड-19 यूनियन की संस्थापक निशा कटोच और प्रदेश अध्यक्ष निशिता ने यूनियन की कार्यकारणी का विस्तार किया है, जिसमें राज्य व जिलों के पदाधिकारी नियुक्त किए गए। इस आशय की जानकारी देते हुए निशा कटोच और निशिता ने बताया कि कोरोना कॉल में सेवाएं दे रहे कोरोना बैरियर के खिताब से नवाजे गए आउटसोर्स कर्मचारियों का भविष्य पूर्व सरकार की गलत नीतियों के कारण आज अधर में लटक गया है और वर्तमान प्रदेश सरकार भी इस विषय में इन आउट सोर्स कर्मचारियों को नियमित करने के लिए पॉलिसी बनाना तो दूर अपितु पिछले कई माह का वेतन तक नही दे पाई है, जिस वजह से संघर्ष को तेज करने के लिए उन्हें अब हर जिले में कार्यकारणी का विस्तार करना पड़ा है।
उन्होंने कहा कि बह अब जनता के बीच जाकर सरकार की इन गलत नीतियों का पर्दाफाश करेंगी की कैसे इन कर्मचारियों का भविष्य दाव पर लगा कर ठेकेदारों की जेबें भरी गई है। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा से मोनिका कौंडल को जिला कांगड़ा, हमीरपुर से अंकिता, बिलासपुर से भगत, सोलन से निर्मल, शिमला से नीना, सिरमौर से गोलू ठाकुर, मंडी से हेमलता, चंबा से बनिता, कुल्लू से तेजिंदर, किन्नौर से प्रियंका, लाहौल स्पीति से राजीव और ऊना से रितु को जिला का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
राज्य कार्यर्कारिणी में सुनील को उपाध्यक्ष, बीर सिंह व अज़हर मलिक को राज्य महासचिव और प्रतिभा को राज्य मुख्य प्रवक्ता, दिव्यांशी मैहरा, शैलजा डोगरा, कोमल शर्मा बनीता को कार्यकारणी सदस्य नियुक्त किया गया है।