आवाज़-ए-हिमाचल
29 नवम्बर : हिमाचल के नेरचौक कस्बे के लूणापाणी गांव में रविवार को नाले में एक व्यक्ति का शव मिला। सुबह करीब 6 बजे लोगों ने शव देखा और पुलिस को मामले की सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकलवाया। तलाशी में मृतक की जेब से कुछ डॉक्यूमेंट मिले, जिनसे पता चला कि मृतक दिल्ली पुलिस में कार्यरत था।
दस्तावेजों से मिले फोन नंबर पर बात करने से मृतक की पहचान 50 साल के हिरदाराम के रूप में हुई। खबर मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया कि हिरदाराम ड्यूटी से घर लौट रहे थे। जब वह लूणापाणी के पास उतरे तो उनका फोन आया। उन्होंने घर का रास्ता भटकने की बात कही थी।
जब काफी देर तक वह नहीं आए तो मृतक का बड़ा भाई उन्हें तलाशने निकला, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला। इस आधार पर पुलिस का कहना है कि अगर मृतक रास्ता भटक गया था तो हो सकता है कि वह नाले में गिर गया और बाहर नहीं निकल पाया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मामला दर्ज करके हर पहलू से जांच की जा रही है।