आवाज़ ए हिमाचल
चंबा। हिमाचल के चंबा जिला में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो युवकों ने एक नाबालिग को नशीला पेय पिलाकर बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ रात भर दुष्कर्म किया। सुबह होते ही दोनों युवक मौके से फरार हो गए। मामला चंबा जिला के पुलिस थाना किहार के तहत एक गांव से सामने आया है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को भी गिरफ्तार भी कर लिया है।
पुलिस को सौंपी शिकायत में पीड़िता नाबालिग के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी पिता की मौसी के घर गई थी। वह वहां पर कपड़े सिलने का काम सीख रही थी। उन्होंने बताया कि रात करीब 9 बजे जब उनकी बेटी घर में अकेली थी, उसी दौरान दो युवक जबरन घर में घुस आए।
इन दोनों युवकों में से एक के हाथ में पानी का गिलास था। जिसमें कोई नशीला पेय था। इन युवकों ने यह नशीला पेय युवती को पिला दिया और वह बेहोश हो गई। उसके बाद दोनों युवकों ने उसके साथ रात भर दुष्कर्म किया और सुबह होते ही मौके से भाग गए। सुबह जब बेटी को होश आया, तो उसने आपबीती अपने परिजनों को बताई। जिसके बाद परिजनों ने किहार पुलिस थाना में युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों को भी हिरासत में ले लिया है। एसपी चंबा अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है।