आवाज़ ए हिमाचल
हरोली। विधानसभा क्षेत्र हरोली के गांव घालुवाल स्थित नशा निवारण केंद्र से मरीज फरार हो गया है, जिसकी सूचना कंेद्र संचालकों ने पुलिस व उसके परिजनों को दे दी है। जानकारी के अनुसार जिला कांगड़ा से संबंधित 28 वर्षीय युवक नशे की लत के कारण घालुवाल स्थित सैंटर में अपना इलाज करवा रहा था। सैंटर से कुछ दूरी पर किचन से वह युवक फरार हुआ है। सोमवार को युवक सैंटर के साथियों व केयरटेकर संग किचन तक मदद करवाने हेतु गया, लेकिन वहां से वह साथियों को चकमा देकर फरार हो गया।
साथियों द्वारा उसे आसपास व सैंटर में आकर ढूंढा गया, लेकिन वह उन्हें कहीं नहीं मिला। इस कारण केंद्र के संचालकों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस चौकी पंडोगा व उसके परिजनों को फोन पर दी। नशा निवारण केंद्र घालुवाल प्रबंधन के प्रतिनिधि आतिश ने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने पुलिस व युवक के परिजनों को दे दी है। उन्होंने बताया कि युवक पिछले कुछ महीनों से यहां पर इलाज के लिए भर्ती था और इलाज का समय पूर्ण होने पर उसके परिजन उसे आज लेने आने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही वह वहां से कहीं चला गया है। इसकी पुष्टि पंडोगा पुलिस चौकी के ए.एस.आई. रविंद्र कुमार ने की है।