हिमाचल: नम आंखों से दी शहीद संदीप को अंतिम विदाई, मां व पत्नी ने दिया अर्थी को कंधा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

मंडी। अरूणाचल में शहीद हुए मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के तहत आने वाले सरध्वार गांव के संदीप कुमार (30) का आज सुबह सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। सैंकड़ों लोगों ने शहीद संदीप कुमार को अंतिम विदाई दी। संदीप कुमार के छोटे भाई संजय कुमार ने बड़े भाई की चिता को मुखाग्रि दी।

आज सुबह संदीप कुमार की पार्थिव देह उनके पैतृक गांव सरध्वार पहुंची। उनके अंतिम दर्शन के लिए लोग उमड़ पड़े। तिरंगें में लिपटी संदीप की पार्थिव देह को देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। संदीप की पत्नी बेसुध हो गई। मां हीरा देवी और पत्नी नेहा ने रोते बिलखते हुए संदीप की अर्थी को कंधा दिया। शहीद की अंतिम यात्रा में प्रशासन की ओर से एएसपी सागर चंद, एडीएम मंडी अश्वनी कुमार शामिल हुए और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।

संदीप कुमार असम की दरांग फील्ड फायरिंग रेंज में एक हादसे में शहीद हुए थे। संदीप की शहादत की सूचना सोमवार शाम को परिजनों को मिली था। जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। संदीप 10 वर्षों से सेना के ईएमई कोर में तैनात था और इन दिनों असम में तैनाती मिली हुई थी। वहां से अरूणाचल भेजा गया था। एक महीना पहले ही संदीप अपनी छुट्टियां काटकर वापस डयूटी पर लौटा था। संदीप अपने पीछे पत्नी, डेढ़ वर्ष का बच्चा और माता-पिता को छोड़ गया है। संदीप का छोटा भाई संजय भी सेना में ही कार्यरत है और इन दिनों हैदराबाद में तैनात है। संजय छुट्टियों पर घर आया हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *