आवाज़ ए हिमाचल
यशपाल ठाकुर,परवाणू
12 अप्रैल।हिमाचल दवा निर्माता एसोसिएशन बद्दी द्वारा शुक्रवार को चंडीगढ़ में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।प्रदर्शनी का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने किया।चंडीगढ़ के सेक्टर 17 स्थित प्रेड ग्राउंड में हिमाचल दावा निर्माता एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता तथा महासचिव मुनिष ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित प्रदर्शनी के दौरान राज्य उपाध्यक्ष निर्मल सिंह राणा व विक्रमजीत साहनी के नेतृत्व में एसोसिएशन के सदस्यों ने स्वास्थ्य मंत्री व अन्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया।यह प्रदर्शनी रविवार 14 अप्रैल तक चलेगी।निर्मल सिंह राणा ने “आवाज ए हिमाचल” से बात करते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी में विभिन्न नवीनतम मशीनों को भी लाया गया है,जो फार्मा उद्योग से जुड़े उधमियों व फार्मा के छात्रों को दवा उत्पाद व उसकी प्रक्रिया तथा सेवा में परिवर्तन लाने में सहायक सिद्ध होगा। राणा ने कहा कि दवा निर्माण में जुटी कंपनिया अपने उत्पाद की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्प हैं तथा इस तरह के प्रयास इसी लिए किए जाते हैं। उन्होंने फार्मा से जुड़े लोगों से आग्रह किया है कि वे समय निकाल कर इस प्रदर्शनी में अवश्य आएं,ताकि वे सभी स्वस्थ समाज की कल्पना को मूर्तरूप दे सकें।इस अवसर पर फार्मा उद्योग से जुड़े अनेक लोग मौजूद रहे।