आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
02 जनवरी।हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक की भड़वार शाखा की ओर से प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत लाभार्थी महिला को दो लाख रुपये की राशि प्रदान की गई है। शाखा प्रबंधक साहिब संबियाल ने बताया कि बैंक शाखा में उपभोक्ता राजेंद्र सिंह निवासी भरमौली ( भड़वार) ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा करवाया था। उन्होंने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि राजेंद्र सिंह का 7 अक्टूबर 2024 को हृदय घात के चलते निधन हो गया है। उन्होंने मृतक की पत्नी अंजू देवी जोकि बीमा में नॉमिनी है को शाखा में बुलाया तथा सभी कागजी कार्रवाई पुरी करने के बाद उसे को 2 लाख रुपये की प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत प्रदान की गई।