आवाज़ ए हिमाचल
टाहलीवाल। जिला ऊना के औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल में नुकीली लकड़ी गले में चुभने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई सतीश कुमार पुत्र वरयाम चन्द निवासी धर्मपुर ने पुलिस में अपना बयान दर्ज करवाया है कि सुनील कुमार (23) टाहलीवाल इंडस्ट्रीयल एरिया के एक उद्योग में काम करता था।
रोजाना की तरह जब सुनील समय पर घर वापस नहीं पहुंचा तो परिजन चिंतित हो रहे थे। शाम करीब 7.50 बजे एक रिश्तेदार का फोन आया कि सुनील ने शराब पी रखी है और उनके घर पर है, उसे आकर ले जाओ। जब वह टाहलीवाल पहुंचा तो उसका भाई लड़खड़ाते हुए सड़क पर चल रहा था। जब वह उसे पकड़ने लगा तो सुनील उसका हाथ छुड़ाकर भाग गया व टाहलीवाल में ही एक पुरानी खंडहर दीवार से छलांग लगा दी व दूसरी तरफ एक टूटे पेड़ पर गिर गया। इस दौरान उसके गले पर चोट आई, जिससे उसे सांस लेने में दिक्कत आ रही थी।
वह घायल सुनील को उपचार के लिए हरोली अस्पताल ले आया। हरोली अस्पताल के डाॅक्टर ने उसे ऊना अस्पताल रैफर कर दिया, जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सतीश कुमार का कहना है कि उसके छोटे भाई की मौत शराब के नशे में भागते हुए गिरने के कारण हुई है। पुलिस द्वारा मौके का निरीक्षण कर तथ्यों की जांच की जा रही है। डीएसपी हरोली अनिल पटियाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारण का पता चलेगा। मामले की जांच की जा रही है।