आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। लोकसेवा आयोग ने बुधवार को एचएएस परीक्षा का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें रोहड़ू के प्रवीण कुमार टॉपर रहे हैं। वह भूतपूर्व सैनिक कोटे से हैं। प्रवीण कुमार ने सेना में नौकरी के बाद प्रशासनिक सेवा में आने का फैसला किया और जोक्टा एकेडमी चंडीगढ़ से कोचिंग ली। इस परीक्षा के जरिए हिमाचल को पांच एचएएस अधिकारी, आठ तहसीलदार, दो बीडीओ, एक डीपीओ और एक ट्रेजरी अफसर मिला है। एचएएस में तीसरा रैंक कार्तिकेय शर्मा का है। वह सोलन जिला अर्की के रहने वाले हैं। कार्तिकेय के पिता गोपाल शर्मा प्रशासनिक अधिकारी हैं और वर्तमान सुखविंदर सिंह सुक्खू के ओएसडी हैं। कार्तिकेय ने स्कूली शिक्षा दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला से पूरी की है और उसके बाद एनआईटी हमीरपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया है। पिछले साल जब एचएएस में चार सीटें थीं, तो इनका आठवां रैंक आया था।
प्रदेश लोकसेवा आयोग व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा-2021 का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया है। 30 पदों के लिए आयोजित परीक्षा के परिणाम के आधार पर 17 अभ्यर्थियों को चयन हुआ है।