आवाज़ ए हिमाचल
15 सितंबर। उद्योग, परिवहन तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने हिमाचल को देश का बेहतरीन औद्योगिक हब बनाने के लिए कहा कि 15 हजार करोड़ रुपए के और निवेश को धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार योजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए योजनाबद्ध कार्य कर रही है। इस उद्देश्य की पूर्ति में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट अत्यंत सफल रही है।
उन्होंने कहा कि इस मीट के माध्यम से राज्य ने 95 हजार करोड़ रुपए निवेश के उद्योग स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए। इनमें से 15 हजार करोड़ रुपए निवेश को धरातल पर उतारने के लिए पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की जा चुकी है। शीघ्र ही द्वितीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की होगी ।