आवाज ए हिमाचल
09 जून। हिमाचल में सोमवार से 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो जाएगा। मंगलवार को राज्य को इस आयु वर्ग के लिए सीरम इंस्टीच्यूट से 49 हजार से ज्यादा वैक्सीन मिली हैं। पहले की तरह ही इस आयु वर्ग के लोगों को स्लॉट बुकिंग के साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर पर जाना होगा। बिना पंजीकरण के किसी को भी वैक्सीन नहीं लगेगी।
स्वास्थ्य विभाग को मंगलवार को 49 हजार 350 कोविशील्ड की फ्रेश डोज मिली हैं, जिससे अब हिमाचल में जल्द ही 18 प्लस वालों का वैक्सीनेशन अभियान शुरू हो जाएगा। 31 मई के बाद से राज्य में 18 प्लस वालों के लिए टीकाकारण बंद पड़ा हुआ है। युवा भी वैक्सीन आने के इंतजार में बैठे हुए हैं, ताकि वह खुद को वैक्सीनेट करवा सकें। ऐसे में अब कंपनी ने राज्य सरकार को 49 हजार डोज भेजी हैं। राज्य सरकार की ओर से एक लाख 67 हजार की डिमांड भेजी गई थी। अन्य बची हुई वैक्सीन भी जल्द हिमाचल को मिल जाएंगी, जिससे यहां पर वैक्सीन की कमी नहीं आएगी, वहीं 21 जून से केंद्र से राज्य को फ्री में वैक्सीन मिलना शुरू हो जाएगी।