आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। स्वर्ण जयंती मिडल मेरिट छात्रवृत्ति के लिए प्रदेशभर से अभी तक 14 हजार विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। एससीईआरटी सोलन की ओर से आवेदन की तिथि को 15 जनवरी से 20 जनवरी तक बढ़ाया गया है। बीते वर्ष प्रदेशभर से 21,600 विद्यार्थियों ने छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन किया था। इस वर्ष अभी तक कम विद्यार्थियों ने ही छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया है। स्वर्ण जयंती मिडल मेरिट छात्रवृत्ति की परीक्षा के लिए एससीईआरटी सोलन की ओर से प्रदेशभर में 400 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इन केंद्रों पर विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए परीक्षा देंगे। छात्रवृत्ति परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों में से प्रथम 100 की सूची में आने वाले विद्यार्थियों को तीन साल तक छठी कक्षा में 4,000, सातवीं में 5,000 और आठवीं में 6,000 हजार प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। स्वर्ण जयंती मिडल छात्रवृत्ति योजना में पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रारंभिक स्तर पर प्रतिभा की पहचान और पोषण के लिए लिए शुरू की गई है।
एससीईआरटी सोलन की कार्यकारी प्रधानाचार्य रजनी सांख्यान ने कहा कि छात्रवृत्ति केे लिए प्रदेशभर से अभी तक ऑनलाइन 14 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। ऑनलाइन आवेदन न कर पाने वाले विद्यार्थी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में 25 जनवरी तक ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।