आवाज़ ए हिमाचल
ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश में 16 निजी विश्वविद्यालयों में कार्यरत कुलपतियों के शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच की जाएगी। राज्य निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग ने सभी विश्वविद्यालयों के चांसलरों को पत्र लिखकर आवश्यक दस्तावेज तलब कर लिए हैं।
आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल सेवानिवृत्त अतुल कौशिक ने बताया कि निजी शिक्षण संस्थानों में गुणात्मक शिक्षा दिलाना उनकी प्राथमिकता है। इसी कड़ी में यह जानकारियां तलब की गई हैं। यूजीसी के निर्देशानुसार ही सभी निजी विश्वविद्यालयों को कुलपतियों की नियुक्तियां करने के कई बार पत्र जारी किए गए हैं।
आयोग ने करीब दो वर्ष पहले भी जांच की थी। उस दौरान 10 कुलपतियों ने अपने पद छोड़ दिए थे। चांसलरों को नए कुलपतियों की नियुक्तियां यूजीसी के नियमों के अनुसार करने के निर्देश दिए थे। अब आयोग ने दोबारा से निजी विश्वविद्यालयाें के कुलपतियों की शैक्षणिक योग्यता और अनुभव से संबंधित दस्तावेज तलब किए हैं। सभी विश्वविद्यालयों से रिकॉर्ड प्राप्त होने के बाद आयोग की ओर से जांच कमेटी का गठन किया जाएगा।