आवाज़ ए हिमाचल
12 अगस्त । शिक्षा मंत्री ने लिखा कि राज्य में 131 ऐसे प्राथमिक स्कूल है जहां पर एक भी छात्र नहीं है। 1957 ऐसे स्कूल हैं जहां पर दस से कम छात्रों की पढ़ाई हो रही है। विधानसभा में बताया गया कि जिन स्कूलों में छात्र नहीं है उन्हें बंद करने के सरकार की ओर से कोई संकेत नहीं है। शिमला के 485 सरकारी स्कूलों में 10 से भी कम छात्र हैं।
जिला के 32 स्कूलों में एक भी छात्र नहीं है। प्राथमिक स्कूलों के इस आंकड़े से साफ तौर पर झलकता है कि अभी भी अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजना नहीं चाहते हैं। हैरानी इस बात की है ।
कई बार 10 से कम संख्या वाले स्कूलों को बंद करने की बात की गई वहीं उन्हें नजदीकी स्कूलों के साथ भी मर्ज करने का मामला उठा है। अब देखना होगा कि कम संख्या वाले स्कूलों पर आगामी क्या फैसला सरकार आने वाले समय में करती है।