आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश के 58 सरकारी स्कूलों में व्यावसायिक शिक्षकों की नियुक्ति होगी। शिक्षा विभाग ने आउटसोर्स के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए हैं। व्यावसायिक शिक्षा के लिए इम्पैनल कंपनियों के तहत इनकी नियुक्ति होगी। इन शिक्षकों को मासिक वेतन 19500 रुपये दिया जाएगा। ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रोनिक्स, परिधान कोर्स, बीएफएसआइ, रिटेल, टूरिज्म, आटोमोबाइल जैसे ट्रेड में वोकेशनल टीचर रखे जाने हैं। इसके लिए युग शक्ति कंपनी, लेरेंट स्किल, स्किल ट्री, इंडस एजुकेशन, व्यवसायिक ट्रेनर कंपनी के तहत आवेदन किया जा सकता है। इसके अलावा शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान से भी संपर्क किया जा सकता है।
जिला बिलासपुर, कुल्लू, कांगड़ा, शिमला, सिरमौर, हमीरपुर, मंडी, चंबा और सोलन के सरकारी स्कूलों में वोकेशनल टीचर रखे जा रहे हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 नवंबर रखी गई है। स्कूलों में रखे जाने वाले वोकेशनल टीचर की शैक्षणिक योग्यता भी तय कर दी गई है। संबंधित ट्रेड के लिए डिप्लोमा और डिग्री कोर्स होना जरूरी है। आवेदन करने के बाद साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता जांची जाएगी।