आवाज़ ए हिमाचल
जाहू (हमीरपुर)। थाइलैंड के पट्टाया शहर में हुए बीच कोर्फबाल के विश्व कप में हिमाचल के विशाल शर्मा ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम के कप्तान और हिमाचल के खिलाड़ी विशाल शर्मा ने सबसे अधिक 35 गोल करके रिकार्ड कायम किया। हालांकि वह टीम को खिताबी जीत नहीं दिला पाए और भारतीय टीम छठे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में विशाल शर्मा को बेस्ट शूटर के पुरस्कार के सम्मानित किया गया। 4 से 7 मई तक आयोजित बीच विश्व कप कोर्फबॉल प्रतियोगिता में चाइना ताइपे की टीम प्रथम, थाईलैंड की टीम द्वितीय और अमेरिका की टीम तृतीय स्थान पर रहीं। इसके अलावा चौथे नंबर पर आस्ट्रेलिया, पांचवें नंबर पर हॉगकांग रहा।
भारत के छठे स्थान के बाद सिंगापुर सातवें, जापान आठवें और मलेशिया नौवें स्थान पर रहा है। भारतीय टीम के कोच विनोद ठाकुर ने कहा कि इससे पहले वर्ष 2022 में हुए बीच कोर्फबॉल विश्व कप में भी विशाल शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय टीम ने जापान, मलेशिया और सिंगापुर की टीम को हराया जबकि ऑस्ट्रेलिया और हांगकांग से टीम को हार झेलनी पड़ी। उधर, अखिल भारतीय कोर्फबाल संघ के अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा, उपाध्यक्ष और प्रदेश संघ के महासचिव बीआर सुमन, अशोक कुमार, देव भलारियां, प्रदेश संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेस राम राठौर, सतीश शर्मा, ऊषा ठाकुर, प्रेस सचिव पवन रांगड़ा, देवदत्त प्रेमी, पवन नेगी और अन्य ने विशाल शर्मा को बेस्ट शूटर बनने पर बधाई दी है।