हिमाचल के वाहन चोर जीजा-साला गिरफ्तार, जालंधर से चुराई गाड़ियां भी बरामद  

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

जालंधर। जालंधर शहरी पुलिस के सीआईए स्टाफ ने हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के रहने वाले चोर जीजा-साला की जोड़ी को काबू किया है। यह जालंधर में लम्मा पिंड से आगे होशियारपुर रोड पर हरदयाल नगर में किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे और रात के समय घरों के बाहर खड़े वाहन चोरी कर ले जाते थे। दोनों चोर जीजा-साला की पहचान राजवीर सिंह उर्फ राजा गांव कानपुर जेजे कॉलोनी नजदीक गुरु रविदास मंदिर जिला ऊना और पंकज निवासी गांव चताड़ा जिला ऊना हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है। दोनों हरदयाल नगर में बल सीमेंट स्टोर के पार किराए के घर में रहते थे।

 पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ढन्न मोहल्ला में अपने दोस्त के घर गए कैलाश नगर निवासी अभिषेक वर्मा का बुलेट मोटरसाइकिल नंबर PB 10 FC 4355, न्यू लक्ष्मीपुरा से एक और बुलेट मोटरसाइकिल नंबर PB08-DD-3786 चोरी हुआ था। सीआईए स्टाफ ने खुफिया सूचना के आधार पर दोनों चोर जीजा-साला को चोरी की बाइक PB 10 FC 4355 के साथ पकड़ा। इसके बाद दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया गया। रिमांड के दौरान दोनों चोरों ने माना कि जालंधर के चौहार बाग से होंडा सिटी कार और लक्ष्मीपुरा से बुलेट बाइक भी उन्होंने चोरी किया था। इसके अलावा चोरों ने एक एक्टिवा स्कूटी भी बरामद करवाई है। चोरी के बाद चोर जीजा-साला गाड़ियों का रंग बदल देते थे ताकि पकड़े न जा सकें।

पेशवर अपराधी हैं दोनों, फगवाड़ा के सतनामपुरा में भी की थी चोरी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए चोर पेशेवर अपराधी हैं। इन पर पहले भी चोरी और लूट के मामले दर्ज हैं। राजवीर सिंह उर्फ राजा ने जिला कपूरथला के शहर फगवाड़ा में भी हथियार के दम पर लूटपाट की थी। राजवीर पर थाना सतनामपुरा में लूटपाट करने और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। इसी तरह से राजवीर के साले पंकज का रिकॉर्ड भी ठीक नहीं है। पंकज पर भी पुलिस थाना डिवीजन नंबर एक में चोरी का केस दर्ज है। दोनों पेशेवर चोर और लुटेरे हैं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दोनों से सख्ती के साथ पूछताछ की जा रही है और उम्मीद जताई कि इनसे और भी कई मामले सुलझ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *