हिमाचल के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर: सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के 70 पदों पर भर्ती, 6 फरवरी को इंटरव्यू

30 जनवरी: हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार का अच्छा मौका है। एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के कुल 70 पदों को भरने के लिए 6 फरवरी को सुबह 11 बजे उप रोजगार कार्यालय सुजानपुर में साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे।

जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार पात्र होंगे। अभ्यर्थी का दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शिक्षित होना आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवार की न्यूनतम लंबाई 168 सेंटीमीटर तथा वजन 52 से 95 किलोग्राम के बीच होना चाहिए।

चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान किए जाएंगे। उन्हें 17,500 रुपये से 23,000 रुपये तक मासिक वेतन के साथ अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।

उन्होंने बताया कि जिन युवाओं का नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है और वे निर्धारित योग्यता रखते हैं, वे अपने मूल प्रमाण पत्रों और हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

Social Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *