23 जनवरी: हिमाचल प्रदेश में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी हो रही है, जबकि मैदानी इलाकों में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है। जिला कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं पर्यटन नगरी मनाली में सुबह से ही बर्फ गिरने का क्रम बना हुआ है।
उपमंडल बंजार के कई इलाकों में भी ताजा बर्फबारी हुई है। राजधानी शिमला में रिज मैदान सहित आसपास के क्षेत्रों में हिमपात देखा गया, जबकि ऊपरी इलाकों में रातभर बर्फबारी होती रही। इसके अलावा धर्मशाला की धौलाधार पर्वत श्रृंखला और चंबा के ऊंचाई वाले क्षेत्र भी बर्फ की सफेद चादर से ढक गए हैं।
जहां पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, वहीं निचले और मैदानी इलाकों में बारिश किसानों और बागबानों के लिए राहत लेकर आई है। लंबे समय बाद हुई बारिश और हिमपात से कृषि और बागवानी गतिविधियों को संजीवनी मिली है।
जिला कुल्लू के निचले इलाकों में भी बारिश दर्ज की गई है। इस बीच मनाली से जुड़े अटल टनल क्षेत्र में करीब छह इंच तक बर्फ जम चुकी है। लाहुल घाटी में सुबह से ही भारी बर्फबारी होने के कारण कई सड़कों पर यातायात ठप हो गया है, जबकि कुछ क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति भी बाधित हुई है।
बागबानों और किसानों को राहत घाटी के ग्रामीणों का कहना है कि अक्तूबर माह से न तो बारिश हो रही थी और न ही बर्फ गिर रही थी, जिससे खेतों की नमी खत्म हो गई थी और फसलों पर असर पड़ने लगा था। ताजा बारिश और बर्फबारी से जमीन में नमी लौटेगी और कृषि व बागवानी कार्यों को दोबारा गति मिलेगी।
अटल टनल के पास यातायात स्थगित उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. रविश ने बताया कि अटल टनल के आसपास भारी बर्फबारी के चलते फिलहाल वाहनों की आवाजाही रोकी गई है। मौसम के सामान्य होते ही लाहुल की ओर यातायात बहाल कर दिया जाएगा। वहीं मौसम विभाग ने आगामी दिनों में खराब मौसम बने रहने की चेतावनी जारी की है।