हिमाचल के डाक विभाग में नौकरी में फर्जीवाड़ा, तीन लोगों ने फेक सर्टिफिकेट से हासिल की नौकरी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शिमला। हिमाचल के डाक विभाग में जाली प्रमाण पत्र से नौकरी पाने का मामला सामने आया है। 3 लोगों ने फेक-सर्टिफिकेट के सहारे पोस्ट ऑफिस की ग्रामीण शाखाओं में नौकरी हासिल की। डाक विभाग के इंस्पेक्टर राकेश कुमार की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपियों ने मार्क-शीट से छेड़छाड़ करके अपने नंबर बढ़ाए। एक आरोपी UP और 2 अन्य हरियाणा से संबंध रखते हैं। आरोपियों द्वारा अंक बढ़ाने की वजह से उन्होंने मेरिट में जगह बनाई और इसके बूते डाक सेवक और सहायक शाखा डाकपाल पद पर चयनित हो गए। गौरतलब है कि डाक विभाग ने 25 अप्रैल 2022 को अधिसूचना जारी कर इनकी भर्ती की थी। इनका चयन मेरिट के आधार पर किया गया। डाक विभाग ने पहले अपने स्तर पर जांच की और संबंधित शिक्षा बोर्ड से पत्राचार करके सर्टिफिकेट को प्रमाणित कराया। जांच में पता चला कि तीनों आरोपियों की मार्क-शीट से छोड़छाड़ की गई है।

डाक विभाग ने नौकरी पाने वाले अंकित कुमार, साहिल और राहुल शामिल है। अंकित कुमार आलापुर निवासी कुंडा प्रतापगढ़ उतर प्रदेश के रहने वाले है, जबकि साहिल निवासी धमतान साहिब नरवाना जिला जींद हरियाणा और राहुल निवासी जलालपुर बपोली पानीपत हरियाणा के रहने वाले है। अब इन तीनों के खिलाफ शिमला के बालूगंज थाना में मामला दर्ज कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *