आवाज़ ए हिमाचल
26 अगस्त।हिमाचल प्रदेश में पहली सितंबर से कॉलेजों में नियमित कक्षाएं लगेंगी। एक कक्षा में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सिर्फ पचास विद्यार्थियों को ही बैठाया जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बीते दिनों लिए गए फैसले को लेकर वीरवार को शिक्षा सचिव ने सभी प्रिंसिपलों को लिखित निर्देश जारी कर दिए हैं। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही विद्यार्थियों और शिक्षकों-गैर शिक्षकों को प्रवेश देने को कहा गया है। फेस मास्क पहनना सभी के लिए अनिवार्य रहेगा। स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए बनाए गए एसओपी का सख्ती से पालन करना होगा।उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने बताया कि कॉलेजों में सेकेंड और फाइनल ईयर की कक्षाओं में विद्यार्थियों के रोल ऑन आधार पर दाखिले कर लिए गए हैं।
16 अगस्त से इन कक्षाओं की ऑनलाइन कक्षाएं भी लग रही हैं। फर्स्ट ईयर के विद्यार्थियों की दाखिला प्रक्रिया 31 अगस्त को समाप्त होगी। यूजीसी के दिशा-निर्देशानुसार एक सितंबर से कॉलेजों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होना है। उन्होंने बताया कि सभी कॉलेज प्रिंसिपलों को पहली सितंबर से ऑफलाइन कक्षाएं लगाने को लेकर पत्र जारी कर दिया गया है। प्रिंसिपलों को हिदायत दी गई है कि विद्यार्थियों को परिसरों में एकत्र न होने दें। कक्षा की क्षमता के हिसाब से 50 फीसदी विद्यार्थियों को भी एक कमरे में बैठाया जाए। विद्यार्थी अधिक होने की सूरत में अन्य कमरों में बैठाकर कक्षाएं लगाई जाएं। बड़े कॉलेजों में प्रिंसिपलों को विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से टाइम टेबल बनाने की छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि कक्षाओं को नियमित आधार पर सैनिटाइज करने के लिए भी कहा गया है।