आवाज़ ए हिमाचल
लाहौल-स्पीति, 10 मार्च। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति के काजा आइस रिंक के नाम एक और उपलब्धि जुड़ने जा रही है। यहां पहली बार पुरुष वर्ग की राष्ट्रीय आइस हॉकी प्रतियोगिता होने जा रही है। आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से इस बारे में लाहौल-स्पीति एसोसिएशन को मेजबानी का पत्र मिल गया है।
यह प्रतियोगिता इसी माह 13 से 20 मार्च तक होगी। आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ लाहौल-स्पीति का प्रतिनिधिमंडल इस बारे में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अभिषेक वर्मा से मिला और इस मेजबानी मिलनी की सूचना दी। एडीसी अभिषेक वर्मा ने कहा कि काजा में पुरुष वर्ग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता होना बड़ी बात है। प्रतियोगिता को लेकर प्रशासन की ओर से कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
प्रतियोगिता में आईटीबीपी, लद्दाख स्काउट, हिमाचल प्रदेश, यूटी लद्दाख, दिल्ली और महाराष्ट्र की टीमें हिस्सा लेंगी। 12 मार्च तक सभी टीमें काजा पहुंच जाएंगी। प्रतियोगिता के उद्घाटन पर आइस हॉकी एसोसिएशन आफ इंडिया के महासचिव हरजिंद्र जिंदी भी मौजूद रहेंगे।