आवाज़ ए हिमाचल
30 जनवरी। हिमाचल प्रदेश के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में अब एयरक्राफ्ट, मोबाइल और ऑटोमोबाइल के उम्दा डिजाइन बनेंगे। संस्थान में दो नए डिग्री कोर्स शुरू करने का भी खाका तैयार किया है। बैचलर ऑफ डिजाइन और मास्टर ऑफ डिजाइन दोनों नए कोर्स आगामी शैक्षणिक सत्र से शुरू होंगे। संस्थान ने इन दोनों नए डिग्री कोर्स के पाठ्यक्रम, क्लासरूम, टीचिंग स्टाफ और अन्य जरूरी उपकरणों को लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को बोर्ड ऑफ गवर्नर की बैठक में चर्चा के लिए लाया जाएगा।
बैठक में मंजूरी मिलने के बाद प्रस्ताव शिक्षा मंत्रालय के पास भेजा जाएगा। वर्तमान में एनआईटी हमीरपुर में इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और एमबीए की ही पढ़ाई हो रही है। दो नए डिग्री कोर्स शुरू होने से न केवल हिमाचल प्रदेश, बल्कि देशभर के अन्य युवाओं के लिए यह संस्थान भविष्य में रोजगार के नए द्वार खोलेगा। अभी तक देशभर के चुनिंदा एनआईटी में ही डिजाइनिंग के ये कोर्स चल रहे हैं। उधर, एनआईटी हमीरपुर के कार्यकारी निदेशक प्रो. ललित अवस्थी ने बताया कि बीओजी में मंजूरी मिलने के बाद दोनों नए कोर्स संस्थान में शुरू कर दिए जाएंगे।