आवाज़ ए हिमाचल
ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में 15 डॉक्टरों के साथ 76 पैरा मेडिकल स्टाफ के पद भरे जाएंगे। यह जानकारी शुक्रवार को छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने दी। उन्होंने कहा कि 28 करोड़ रुपए की लागत से मदर एंड चाइल्ड अस्पताल बनकर तैयार कर दिया गया है, जिससे ऊना शहर में ही जच्चा-बच्चा की बेहतर देखभाल हो पाएगी। इसके साथ-साथ ऊना क्षेत्रीय अस्पताल की क्षमता 200 बैड से बढ़ाकर 300 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अस्पताल में 15 डॉक्टरों के पद तथा 76 पैरा मेडिकल स्टाफ के पद भी सृजित किए है।
सत्ती ने आज कहा कि ऊना सदर विस क्षेत्र के तहत नंगड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए आवश्यक 5 कनाल भूमि स्वास्थ्य विभाग के नाम पर हस्तांतरित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि नंगड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से क्षेत्र के निवासियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि ऊना क्षेत्रीय अस्पताल में ही 9.07 करोड़ रुपए की लागत से नया ओपीडी ब्लॉक बनाया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिए धनराशि सरकार से स्वीकृत हो चुकी है। इसके अतिरिक्त 8.61 करोड़ रुपए की लागत से ट्रॉमा सेंटर भी यहां पर बनाया जाएगा। साथ ही सीसीयू बनाने के लिए अमेरिकी सरकार से फंड मिलेगा, जिसकी डीपीआर बनाई जा रही है।