आवाज़ ए हिमाचल
चम्बा। प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। इसके लिए सरकार विशेष योजना के तहत कार्य कर रही है। यह बात चम्बा दौरे पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. कर्नल धनी राम शांडिल ने कही।
उन्होंने बताया कि मेडिकल काॅलेज व अन्य बड़े अस्पताल में सबसे ज्यादा दिक्कत उपकरणों को चलाने को लेकर आ रही है। कहीं रेडियोलॉजिस्ट नहीं है तो कहीं अन्य स्टाफी की कमी है। जिससे मशीनें तो हैं लेकिन चलाने के लिए स्टाफ नहीं है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने चिकित्सकों को प्रशिक्षण देने का फैसला लिया है जो उपकरणों को ऑप्रेट करेंगे। शुरूआत में 6-6 चिकित्सकों के बैच को 6 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। समय के साथ जब रेडियोलॉजिस्ट की तैनाती हो जाएगी तो व्यवस्था सुचारू रूप से कर दी जाएगी, वहीं उन्होंने बताया कि प्रदेश के अस्पतालों में 700 स्टाफ नर्सिज व 200 डाॅक्टरों की भर्ती जल्द की जाएगी।