आवाज़ ए हिमाचल
02 सितम्बर । राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत हिमाचल की शैक्षणिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव करने हेतु शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने दो दिन तक शिक्षा विभाग व शिक्षा बोर्ड बैठक में मंथन किया। उन्होंने कहा कि तीसरी पांचवीं व आठवीं की वार्षिक परीक्षाएं भी शिक्षा बोर्ड लेगा। इसके अलावा प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक में बदलाव किया जाएगा। लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति को बदलकर युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ते हुए हिमाचल की समृद्ध संस्कृति व कला से जोड़ा जाएगा।
लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति को बदलकर युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ते हुए हिमाचल की समृद्ध संस्कृति व कला से जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति को प्रदेश सरकार ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है और इस पर काम भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत सरकार ने यह तय किया है कि अब तीसरी पांचवीं तथा आठवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं शिक्षा बोर्ड लेगा।