आवाज ए हिमाचल
विक्रम सिंह, धर्मशाला। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त ने प्रदेश सरकार को शिक्षा व छात्र विरोधी करार दिया है। उमेश दत्त ने कहा की सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी का दायरा कम करना हिमाचल प्रदेश में शिक्षा को 10 वर्ष पीछे ले जाना है। ज्ञात रहे की सरदार पटेल विश्वविद्यालय से जहां पहले 129 महाविद्यालय संबंधित थे वहीं अब इनको घटकर केवल 46 महाविद्यालय तक सीमित कर दिया है। उमेश दत्त ने कहा कि कांग्रेस सरकार दिन प्रतिदिन प्रदेश की महिलाओं व आम जनमानस के विरोध में कार्य कर रही है। सरदार पटेल विश्वविद्यालय का दायरा कम करना उसका एक नया उदाहरण है। आए दिन कांगड़ा, चंबा, हमीरपुर, मंडी, कुल्लू के युवाओं को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए शिमला जाना पड़ता था पूर्व भाजपा सरकार ने आम जनमानस की समस्या में राहत प्रदान करते हुए इस विश्वविद्यालय का गठन किया था ताकि युवाओं और विशेष कर छात्राओं अपने कामों के लिए शिमला के चक्कर न लगाने पड़े। परंतु वर्तमान कांग्रेस सरकार ने केवल राजनीति करने के लिए उसका दायरा कम कर दिया। कांगड़ा वह चंबा जिला को अब इससे संबंधित नहीं रखने के निर्णय को भारतीय जनता पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है।
उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थाओं और विशेष कर शिक्षा के क्षेत्र में राजनीतिक करना कांग्रेस सरकार को महंगा साबित होगा। कांग्रेस सरकार प्रदेश मैं राजनीतिक द्वेष की भावना से काम कर रही है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला के अधीन पहले शिक्षण संस्थानों की संख्या अधिक होने के कारण छात्रों के प्रवेश,परीक्षा, परिणाम प्रभावित होते है।