हिमाचल की बेटी का दुबई में डंका, बेस्ट प्रेजेंटेशन का मिला अवार्ड

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

ऊना। गगरेट विधानसभा के गांव चलेट की बहु शिखा मनकोटिया ने दुबई में इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन प्राइमरी केयर एंड पब्ल्कि हेल्थ केयर में अपने शोध कार्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी। इस कॉन्फ्रेंस में विश्व भर से डाक्टरों, शोधकर्ताओं व एक्सपट्र्स ने भाग लिया। कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन शिखा मनकोटिया ने कॉन्फ्रेंस में प्रमुख वक्ता के रूप में भूमिका निभाई। इस कॉन्फ्रेंस में उन्हें बेस्ट प्रेजेंटेशन का अवार्ड मिला। शिखा पेशे से योग थेरेपिस्ट हैं और इनका कहना है कि बहुत सी ऐसी बीमारियां हैं, जिनका इलाज हम बिना दवाई खाए सिर्फ योग और खान-पान को सुधार कर ही कर सकते हैं।

शिखा को योग क्षेत्र में आए हुए अभी केवल तीन साल ही हुए हैं। वर्तमान में वह योग थेरेपिस्ट के रूप में सिंगापुर में कार्य कर रही हैं। शिखा का कहना है कि भारत विश्व का योग गुरु था और ये इसी योग परंपरा को जन जन तक पहुंचाना चाहती है। शिखा के ससुर ज्योति प्रकाश डढवाल पंजाब सरकार से कानूगो के पद से सेवा निवृत है। शिखा ने अपनी सफलता का श्रेय सास-ससुर, पति गौरव, पुत्र, माता-पिता व अपने सभी गुरुजनों को दिया है। इनके और भी शोध कार्य जारी हैं और पब्लिश होने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *