आवाज़ ए हिमाचल
नेरचौक। हिमाचल प्रदेश वुशू खिलाडि़य़ों का दल बिहार के पटना में होने वाली जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाने के लिए शुक्रवार को रवाना हो गया। प्रदेश वुशू महासंघ के महासचिव पीएन आजाद ने बताया कि सब-जूनियर व जूनियर वुशू खिलाडिय़ों के लिए कंसा चौक वुशू अकादमी में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें अंतरराष्ट्रीय कोच राकेश हल्दर ने बच्चों को वुशू के शांशु व तालू के विभिन्न प्रकार के इवेंट की तैयारी करवाई गई। शुक्रवार को 32 खिलाडिय़ों का एक दल पटना में होने वाली 22वीं राष्ट्रीय वुशू प्रतियोगिता के लिए रवाना हो गया।
दल के साथ तकनीकी सहायक खेम सिंह, कोच पूर्ण, रुद्र चंद तकनीकी सहायक, दिनेश ठाकुर टीम मैनेजर, ब्रेस्तू राम टीम कोच तथा टीम मैनेजर पूनम गए हैं। इस अवसर पर मोतीराम चौहान, अमर वालिया, इंजीनियर राजपाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।