आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। कांग्रेस ने हिमाचल में सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है। हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, चुनाव के पर्यवेक्षक रहे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा राजभवन जाकर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर से मिले और सरकार बनाने का दावा पेश किया।
राजभवन ने भी कांग्रेस को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है, लेकिन इससे पहले कांग्रेस को अपने विधायक दल का नेता चुना होगा। नेता चुनने के लिए विधायक दल की बैठक शिमला में ही आज शाम को बुलाई गई है, जिसमें एक लाइन का प्रस्ताव पारित होने की संभावना है। इसके तहत कांग्रेस हाईकमान को ही मुख्यमंत्री चुनने का अधिकार दिया जाएगा। हालांकि इस बैठक के लिए विधायकों के आने का इंतजार सबको है।