आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल सरकार की वीवीआईपी नंबर पॉलिसी ने एक बार फिर सरकार की तिजोरी भरी है। रविवार को कोटखाई में वाहनों के रजिस्ट्रेशन के दौरान पहले भी सुर्खियों में रहा वीवीआईपी नंबर एचपी 99-9999 इस बार 29 लाख 92 हजार रुपये में बिका। इसके लिए कोटखाई इंद्र काल्टा ने अधिकतम बोली लगाई है। इसके बाद दयाल स्वीट्स ऊना के मालिक का नंबर आता है, जिन्होंने 50 हजार रुपये की बोली लगाई है। ऑनलाइन बोली रविवार को बंद हो गई है। अब सोमवार को जीतने वाले का नाम सामने आएगा।
कोटखाई उपमंडल के वीआईपी नंबर एचपी 99-9999 के लिए पिछली बार ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से स्कूटी के लिए एक करोड़ 12 लाख 15 हजार 500 की बोली लगी थी। लेकिन बाद में किसी भी बोली लगाने वाले ने रकम जमा नहीं की। इसके बाद ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी ने नियम बदले और बोलीदाता को 30 प्रतिशत राशि बोली लगाने से पहला जमा करने का नियम बना दिया। ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी सोमवार को ऑफिस खुलने के बाद बाकी की जानकारी देगी।