आवाज़ ए हिमाचल
मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के उपमंडल सरकाघाट की चोलथरा पंचायत के तहत कांगो का गलू में सड़क के किनारे स्थित एक करियाने की दुकान में अचानक आग लग गई। इस घटना में लाखाें रुपए का नुक्सान हो गया है।
जानकारी के अनुसार गांव कोठी डाकघर चोलथरा की ज्ञानो देवी पत्नी ज्ञानचंद रोजमर्रा की तरह शाम के समय अपनी दुकान को बंद करके घर चली गई। सुबह करीब साढ़े 4 बजे के करीब उसे फोन आया कि उसकी दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा है और वह जल्दी से दुकान पर आ जाए। जब तक ज्ञानो देवी वहां पहुंची तक तक किसी ने फायर ब्रिगेड को फोन कर दिया था और उसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंच गई थी।
फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा आग पर काबू पाने तक दुकान के अंदर रखा काफी सामान जल गया था। ज्ञानो देवी ने बताया कि उसे करीब 2 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। एसडीएम राहुल जैन ने बताया कि राजस्व विभाग के कर्मचारी को नुक्सान का आकलन करने के लिए भेज दिया गया है और प्रभावित परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।