हिमाचल: एक्साइज विभाग ने शराब की 150 पेटी के साथ पिकअप चालक धरा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

ऊना। हिमाचल में विधानसभा चुनावों की आहट नजदीक आते-आते अवैध शराब का धंधा भी एक बार फिर सिर उठाता हुआ दिखाई दे रहा है। बुधवार को आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से अंब उपमंडल के तहत पड़ते चुरूडू में करीब 150 पेटी अवैध शराब बरामद की है।

आबकारी एवं कराधान विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नाकेबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी में शराब की इस बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की गई। आबकारी एवं कराधान विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नाकेबंदी के दौरान अंब उपमंडल के तहत पड़ते चुरुडू में पिकअप गाड़ी में ले जाई जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी। इस गाड़ी में से करीब 150 पेटी शराब बरामद की गई, जबकि इस शराब के ट्रांसपोर्टेशन के संबंध में गाड़ी का चालक कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

आबकारी एवं कराधान विभाग के उपायुक्त विनोद डोगरा का कहना है कि विभाग इस प्रकार की गतिविधियों पर पैनी निगाह रखे हुए है। विभाग द्वारा पांच टीमों का गठन करते हुए राउंड द क्लॉक निगरानी रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस तरह की गतिविधियों पर विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान ने कहा कि आबकारी और कराधान विभाग द्वारा अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ा गया हैए उन्होंने कहा कि एक्साइज विभाग की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज क्र जांच शुरू कर दी है। उन्होने कहा कि यह शराब कहां से आई और कहां ले जाई जा रही थी इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *