हिमाचल एकता मंच ने 150 महिलाएं की सम्मानित:सुनील राणा सहित 20 गायकों को भी दिया सम्मान

Spread the love

आवाज ए हिमाचल 

09 मार्च। हिमाचल एकता मंच द्वारा बेटियां फाउंडेशन लाइट ऑफ़ नेशन के सहयोग से बेटियां स्माइल अवार्ड का आयोजन मटौर के स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल में किया गया।इस दौरान हिमाचल की 150 महिलाओं को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में मृदुल धीमान बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे,जबकि ज्योत्सना जैन चेयरमैन बेटियां फाउंडेशन विशिष्ट अतिथि,बेटियां फाउंडेशन लाइट ऑफ़ नेशन एमडी प्रांजल जैन डायमंड गेस्ट सहित कई विशेष अतिथियों को भी सम्मानित किया गया ।
हिमाचल एकता मंच के चेयरमैन दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि हिमाचल प्रदेश से लगभग 150 महिलाएं जो अलग-अलग क्षेत्र में अपना उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं उन्हें सम्मानित किया गया । जिसमें डिंपल जस्वाल, सिमी कटोच,संतोष डोगरा, सुनीता डोगराअंजली शर्मा, संजना रितिका कश्यपचांदनी शर्मा, निक्की शर्मा, मीरा आचार्य,कल्पना शर्मा, कल्पना ठाकुर, रवीना ठाकुर,सुरभी बेदी,मायरा बेदी,जसवीर कौर,तनु कपूर,तोश कपूर,अक्षिता जसवाल, अक्षरा सूट, नीलम राय,सिम्मी,सीमा अवस्थी, तनु मस्ताना , पूनम राणा, ज्योति ,पूनम नेगी ,संतोष धीमान, यशस्वी शर्मा, पूनम शर्मा, पूनम भारद्वाज ,विनोद कुमारी ,नेहा राणा, सोनाली शर्मा,अनीता सूद, कविता भाटिया इत्यादि अनेक महिलाओं को सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम में विशेष मेहमान के रूप में विनोद भारद्वाज, रमेश भासारा,पवन भारती, कुलदीप ठाकुर, लोकेश ठाकुर, कर्म सिंह ठाकुर, अमन धीमान ,सुमित गुप्ता ,संदीप चौधरी, पुनीत,पूजन भंडारी,चांद भंडारी,रवि राठौड़,रिशु, अनिल कुमार, सुरेश ओबेरॉय,बब्बू मान,राज वर्मा,अमन,अजय,धर्मेश, रमेश,काकू राम व विशाल इत्यादि अनेक मेहमानों को सम्मानित किया गया।
इसी के साथ ही इस कार्यक्रम में म्हारी संस्कृति फोक अवार्ड  का भी आयोजन था,जिसमें चंबा हमीरपुर और कांगड़ा 3 ज़िला के लगभग 20 लोग कलाकारों को सम्मानित किया गया जिसमें  से सुनील राणा,श्रवण बिट्टू,हंसराज,बॉबी शर्मा, पवन हलद्वाबगी  को सम्मानित किया गया । दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य यह था कि हिमाचल एकता मंच द्वारा ऐसी महिलाओं को सम्मानित किया जाए जो अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं ताकि उन से आने वाले हमारी युवा पीढ़ी महिलाएं लड़कियां कुछ सीख प्राप्त कर सके और जो अपने अपने क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे हैं।
उनका मनोबल बढ़े इससे पहले भी हिमाचल एकता मंच द्वारा पूरे प्रदेश में कई तरह के अवार्ड किए गए हैं । दीप लाल भारद्वाज ने बताया कि आज तक 100 से ऊपर जिला सम्मान समारोह 24  राज्य समान समारोह और चार राज्य राष्ट्रीय समारोह का आयोजन कर चुके हैं।  जिसमें अनेक तरह के उत्कृष्ट समाजसेवियों को सम्मानित किया गया है।  भारद्वाज ने बताया कि जल्द ही हिमाचल द्वारा अप्रैल माह में भी एक आयोजन किया जाएगा जिसमें पूरे हिमाचल के हुनर को मंच प्रदान करने का बीड़ा मंच ने उठाया है।भारद्वाज ने यह भी कहा कि इस सफल आयोजन के लिए सभी सयोगियो साथियों उत्कृष्ट महिलाओं व सभी सहयोग कर्ताओं का धन्यवाद करते हैं कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *