नौ हजार छात्रों के लिए तय किए 30 परीक्षा केंद्र
आवाज़ ए हिमाचल
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से बहुतकनीकी की इंजीनियरिंग व नॉन इंजीनियरिंग परीक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रदेश भर के नौ हजार 272 छात्र व छात्राओं के लिए 30 सरकारी व प्राइवेट पॉलिटेकनीक में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। तकनीकी शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी डेटशीट के अनुसार डी- फार्मेसी की परीक्षाएं 20 दिसंबर से 30 दिसंबर तक करवाई जा रही हैं। स्कीम एन-17 के तहत नियमित और अनियमित परीक्षार्थियों की परीक्षा, जिसमें रेगुलर विद्यार्थियों की 22 दिसंबर से आठ जनवरी व री अपीयर की परीक्षाएं 22 दिसंबर से नौ जनवरी तक करवाई जाएंगी।
वहीं एन-22 के रेगुलर परीक्षार्थियों की परीक्षा 19 दिसंबर से पहली जनवरी तक और री-अपीयर की 20 दिसंबर से आठ जनवरी तक होगी। इन परीक्षाओं में अपीयर होने वाले एन-17, एन-22 और डी-फार्मेसी के नियमित तथा री-अपीयर छात्रों के एडमिट कार्ड एचपीटीएसबी के पोर्टल पर जारी कर दिए गए हैं। तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव अशोक पाठक ने बताया कि परीक्षा से संबंधित बोर्ड की वेबसाइट से स्टूडेंट डैशबोर्ड पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।