आवाज़ ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में चुनाव आचार संहिता के बीच हिमाचल के नौ लाख किसानों को सम्मान निधि की राशि जारी कर दी गई है। केंद्र सरकार ने प्रदेश के किसानों के खाते में आन लाइन सोमवार को 12 वीं किस्त जारी की। प्रदेश में अभी तक किसानों को किसान सम्मान निधि की 11 किस्तें जारी कर कुल 22 हजार की राशि प्रत्येक किसान के खाते में डाली जा चुकी है। सोमवार को केंद्र सरकार दो हजार रुपये की 12वीं किस्त भी डाल दी है। केंद्र सरकार साल में दो-दो हजार रुपये की तीन किस्तें चार-चार माह के अंतराल में जारी करती है। इससे पहले गत मई में किसान निधि की 11वीं किस्त जारी की गई थी।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद किसानों में संशय था कि इस बार किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होने में थोड़ा विलंब होगा। प्रदेश के किसानों को भी देश के अन्य किसानों की तर्ज पर योजना में 12वीं किस्त की राशि भी जारी कर दी गई है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग कहते हैं कि केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना पहले से जारी है। इसमें दो-दो हजार रुपये की किस्त जारी करना चुनाव आचार संहिता के दायरे से बाहर है। इस कारण से प्रदेश के किसानों को भी सम्मान राशि की किस्त जारी की है।