हिमाचल: आईटीआई में प्रवेश पाने के लिए आवेदन की तिथि तय, काउंसलिंग शेड्यूल जारी

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल

धर्मशाला, 29 जून। हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों men नए सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए तकनीकी शिक्षा निदेशालय ने काउंसलिंग का शेड्यूल तय कर दिया है। विभिन्न ट्रेडों की सीटें भरने के लिए तीन चरणों में काउंसलिंग होगी। पहले चरण की काउंसलिंग के लिए 16 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं। इसके बाद पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 25 जुलाई को प्रदेश भर में होगी।

निदेशालय की ओर से जारी किए गए शेड्यूल में पहले राउंड के लिए 16 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन और फीस जमा करवाई जा सकती है। पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 25 जुलाई हो होगी। इसके बाद 29 जुलाई तक चयनित अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेजों को संबंधित आईटीआई में लेकर उपस्थित होना होगा।

वहीं पहले चरण के बाद रिक्त पड़ी सीटों को 30 जुलाई तक दर्शा दिया जाएगा। इसके बाद एक अगस्त से चार अगस्त तक रिक्त पड़ी सीटों के लिए दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए आवेदन मांगे जाएंगे। 11 अगस्त को दूसरे चरण सीटों के लिए काउंसलिंग होगी और 20 अगस्त को रिक्त पड़ी सीटों को दर्शाया जाएगा। इसके बाद स्पॉट एडमिशन राउंड शुरू होगा। इसमें 22 से 25 अगस्त तक विभिन्न संस्थानों में रिक्त पड़ी सीटों के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इस दौरान 22 अगस्त को 70 फीसदी से ऊपर अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। वहीं 23 को 55 से 70, 24 को पास मार्क्स से लेकर 55 प्रतिशत तक अंक हासिल करने वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी। 25 अगस्त को कोई भी दसवीं पास कोई भी अभ्यर्थी काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेगा। संवाद

तकनीकी शिक्षा निदेशक विवेक चंदेल ने बताया कि आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों में प्रवेश की प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण के लिए अभ्यर्थी 16 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। इस संदर्भ में हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट पर पूरी जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है। –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *