आवाज ए हिमाचल
शिमला। हिमाचल प्रदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने प्राइमरी व मिडिल स्कूल जिसमें बच्चों की संख्या 6 से 10 के बीच है उन स्कूलों का डाटा मांगा है। कैबिनेट से पहले सभी जिलों के डिप्टी डायरेक्टर से डाटा मांगा गया है। इससे पहले जीरो एनरोलमेंट और 5 से कम संख्या वाले करीब 400 स्कूलों को प्रदेश सरकार बंद कर चुकी है। इन स्कूलों के बच्चों को दूसरे स्कूल में मर्ज किया गया है।
ऐसे में अब अगले चरण में प्रदेश सरकार ने प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में ऐसी संख्या का डाटा मांगा है जहां पर बच्चे 6 से 10 के बीच है। स्कूलों में शिक्षकों की नई नियुक्ति से पहले सरकार इस डाटा पर काम कर रही है। इसमें उन जिलों को लिया जा रहा है जहां पर शिक्षकों के मुकाबले बच्चों की संख्या बेहद ही कम है।
प्रदेश सरकार का कहना है कि पूर्व सरकार ने चुनाव के आखिरी साल में राजनीतिक मंशा से यह स्कूल खोल दिए थे। जबकि इन स्कूलों में बच्चों की संख्या बेहद कम थी। कैबिनेट बैठक से पहले यह डाटा सभी स्कूलों से मांगा गया है।