आवाज़ ए हिमाचल
पांवटा साहिब। सिरमौर जिले की पांवटा साहिब थाना पुलिस ने एक निजी स्कूल के अध्यापक के खिलाफ दूसरी कक्षा के छात्र के कान पर थप्पड़ मारने के चलते मेडिकल जांच के बाद चोट की पुष्टि होने पर मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में बीर सिंह पुत्र अमर सिंह ठाकुर निवासी पांवटा साहिब ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में बीर सिंह ने बताया कि उसका बेटा आदित्य चौहान शहर के एक निजी स्कूल में कक्षा दूसरी में शिक्षा ग्रहण करता है।
अंग्रेजी विषय के स्कूल अध्यापक अनिल शर्मा ने उनके बेटे के कान पर थप्पड़ मारा। इसके कारण बेटे को कान में दर्द हो रहा है। आदित्य का सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में चिकित्सा परीक्षण करवाया गया। चिकित्सा अधिकारी ने आदित्य को लगी चोट को Grievous in Nature पाया। मेडिकल में गंभीर चोट की वजह से पुलिस ने आरोपी अध्यापक के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई। पांवटा साहिब के डीएसपी रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि छात्र के पिता की शिकायत में अध्यापक के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 325 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और मामले में आगामी जांच की जा रही है।