हिमाचल: अध्यापकों ने शिक्षा के मंदिर को ही बना डाला मयखाना, वीडियो वायरल 

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल  

गगरेट। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में एक सरकारी स्‍कूल के शिक्षक स्‍टाफ रूम में ही शराब की बोतल खोलकर पीने बैठ गए। गगरेट के गांव दियोली बाड़ी के एक स्कूल में  2 अध्यापकों का स्कूल परिसर में शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जानकारी के अनुसार दोनों अध्यापक इसी स्कूल में तैनात हैं, जिसमें एक मुख्याध्यापक है और एक कला अध्यापक बताया जा रहा है। दियोली बाड़ी में तैनात यह अध्यापक करीब एक माह से स्थानीय लोगों की नजर में थे और अक्सर स्कूल बंद होने के बाद भी स्कूल खुला रहने पर इन दोनों पर शक था।

स्थानीय व्यक्ति ने एक दुकान से सोडे की बोतल अध्यापक को खरीदते हुए देखा तो उसे अध्यापक पर शक हुआ और उसने अध्यापक का पीछा किया तो देखा कि वह सीधा स्कूल में गया। उस समय करीब 4 बजकर 34 मिनट का समय था। उसी समय स्थानीय लोग एकत्रित होने लगे और जाकर सीधा मुख्याध्यापक के कमरे में चले गए। कमरे में जाकर देखा तो टेबल पर शराब की बोतल रखी हुई थी और दोनों अध्यापक बुरी तरह शराब के नशे में धुत्त थे। स्थानीय लोगों ने इनका वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया, साथ ही इसकी सूचना जिलाधीश ऊना को भी दी गई।

वहीं एसएमसी प्रधान भी मौके पर पहुंचीं और उन्होंने भी शिक्षा विभाग से इन दोनों अध्यापकों को हटाने की मांग की है। स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर बेहद रोष है। दियोली बाड़ी के स्थानीय लोगों ने कहा कि यहां ये सब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शिक्षा विभाग इस मामले में तुंरत कारवाई करे। वहीं डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि मामला उनके ध्यान में लाया गया है दोनों अध्यापकों के वीडियो उन्होंने देखे हैं और ये गलत है। इन दोनों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *