आवाज़ ए हिमाचल
मनाली, 5 अप्रैल। अगर आप अटल टनल रोहतांग निहारने और लाहुल घाटी में घूमने जा रहे हैं तो वाहन की गति पर संयम रखें। पुलिस ने मार्च में तेज गति से वाहन चलाने पर 40 चालान किए हैं। इस अवधि में जिला पुलिस ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले 814 वाहन चालकों के चालान कर 5,89,100 रुपये जुर्माना वसूला है।
लाहुल स्पीति के एसपी मानव वर्मा ने बताया कि मार्च में अटल टनल रोहतांग , सिस्सू, दारचा और उदयपुर से आने-जाने वाले वाहनों की संख्या 75,397 रही।
दिन के समय तापमान में वृद्धि के कारण हिमस्खलन, भूस्खलन आदि की प्रमुख घटनाओं के बावजूद मार्च में कोई दुर्घटना नहीं हुई है। 336 वाहन चालकों के चालान अटल टनल रोहतांग और केलंग खंड के बीच इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आइटीएमएस) का उपयोग करते हुए पार्किंग उल्लंघनों व 40 चालान ओवरस्पीडिंग के अंतर्गत वाहन अधिनियम में हुए हैं।
जिला पुलिस भारी यातायात प्रवाह के बावजूद सभी हितधारकों के लिए सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
नौ किलोमीटर लंबी अटल टनल रोहतांग में विभिन्न जगह 60 से 90 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तय है। इसका उल्लंघन करने पर पुलिस चालान कर रही है।