आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के इंजीनियर ससुर और उनकी चार्टेड अकाउंटेंट पुत्रवधु ने व्यवसाय के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी कामयाबी हासिल की है। हमीरपुर जिला की ढटवाल तहसील के बाड़ा गांव निवासी और इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियर ईश्वर दास शर्मा व उनकी पुत्रवधू सीए अनिशा शर्मा की कंपनी आईडीएस ओमनी सोल्यूशंस को प्रतिष्ठित टाइम्स बिजनेस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। 14 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी के वसंत कुंज स्थित होटल द ग्रैंड में आयोजित भव्य सम्मान समारोह में कंपनी को ‘एक्सीलेंस इन डाटा एनालिटिक्स’ के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम टाइम्स ग्रुप की कंपनी ऑप्टिकल मीडिया सोल्यूशंस की ओर से आयोजित किया गया, जिसमें कंपनी के संस्थापक और डायरेक्टर ईश्वर दास शर्मा और अनिशा शर्मा को प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री पद्मश्री रवीना टंडन ने सम्मानित किया।
गौरतलब है कि आईडीएस ओमनी सोल्यूशंस कंपनी के चंडीगढ़ और पुणे में कार्यालय हैं, जिनके जरिए मूल कम्प्यूटर दक्षता रखने वाले कॉमर्स स्नातकों को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं। उल्लेखनीय है कि अनिशा शर्मा सफल व्यवसायी होने के साथ ही एक सुघड़ गृहिणी भी हैं, जो अपने परिवार और दो बच्चों की सारी जिम्मेदारी स्वयं संभालती हैं, जबकि उनके पति दीपक शर्मा हैदराबाद की एक बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी में बतौर वाइस प्रेजिडेंट कार्यरत हैं।