आवाज़ ए हिमाचल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश की अंडर-19 बैडमिंटन टीम राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर को रवाना हो गई है। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जाने वाली 66वीं राष्ट्रीय स्कूल एथेलेटिक्स प्रतियोगिता आठ से 12 जून तक करवाई जा रही है। यहां पर हॉकी के भी राष्ट्रीय मुकाबले खेले जाएंगे। प्रदेश की बैडमिंटन टीम में पांच लड़कियां व पांच लडक़ों के ग्रुप में लडक़ों के टीम मैनेजर रणवीर सिंह ठाकुर, कोच राजेंद्र शर्मा व असिस्टेंट कोच प्रदीप ठाकुर और लड़कियों की टीम के साथ मैनेजर कमला ठाकुर, कोच भगवान दास व असिस्टेंट कोच कैलाश गांगटा रवाना हुए हैं। बैडमिंटन खिलाडिय़ों का कोचिंग कैंप पहली से छह जून तक बाल व कन्या स्कूल हमीरपुर में लगाया गया था। बैडमिंटन टीम में बिलासपुर से शिवांश व पर्नव चंदेल, शिमला से दक्ष चौहान, चंबा से विनायक चंदेल और कांगड़ा से मोहित रवाना हुए हैं। लड़कियों में शिमला की पाखी, प्रज्ञा व यक्षिता, मंडी की पलक भारद्वाज और हमीरपुर की सान्या कटोच रवाना हुई हैं।