आवाज़ ए हिमाचल
भोरंज। पहली सब जूनियर राष्ट्रीय फास्ट नेटबाल प्रतियोगिता में लड़कियों के वर्ग में हिमाचल प्रदेश के खिलाडिय़ों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य की टीम को 13-7 के अंतर से हराकर पहला मैच जीत लिया है। दूसरा मैच बुधवार को उत्तराखंड राज्य के खिलाडिय़ों के साथ होगा। 28 अप्रैल तक चलने वाली प्रतियोगिता का शुभारंभ हीरा लाल पब्लिक स्कूल भाग्य बिहार जैन कॉलोनी दिल्ली में हुआ। पहली जीत से हिमाचल प्रदेश के खिलाडिय़ों के हौसले बुलंद हैं। हिमाचल प्रदेश नेटबाल संघ के महासचिव अशोक आनंद ने बताया कि लड़कियों की टीम में रितिका, सुनिक्षा, शिवानी, रोहिणी, एंजल, आंचल, कृतिका व याशविन ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है, जबकि हिमाचल प्रदेश लडक़ों के वर्ग में पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
हिमाचल प्रदेश नेटबाल संघ के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने खिलाडिय़ों की जीत पर खुशी जाहिर की है तथा उम्मीद जताई है कि दूसरेे मैच में भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करके जीत दर्ज करेंगे।