हिमाचलः लाखों रुपए की ज्वेलरी व नकदी चोरी के 2 आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

सराहां, 24 मई। पच्छाद उपमंडल मुख्यालय सराहां में दिन-दहाड़े टीचर के घर से लाखों रुपए की ज्वेलरी व 70 हजार की नकदी चुराने वाले दो आरोपियों को सराहां पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है।

बीते शुक्रवार को टीचर धनीराम शर्मा निवासी गांव व डाकघर सरांहा जिला सिरमौर ने पुलिस थाना पच्छाद में शिकायत दर्ज करवाई थी कि दिन के समय किन्ही अज्ञात व्यक्तियों ने इसके घर का ताला तोड़कर घर के अन्दर से नकदी, गहने, चेक बुक, पासबुक एवं एटीएम कार्ड इत्यादि चोरी किए हैं, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 454 व 380 के अन्तर्गत पुलिस थाना पच्छाद में मामला दर्ज किया था। मामले की पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर गहन छानबीन शुरू की।

इस दौरान पुलिस थाना पच्छाद एवं जिला सिरमौर के साइबर सेल की टीम ने मामले में संलिप्त दो व्यक्तियों निवासी गांव घिलौर-माजरी, तहसील रादौर, जिला यमुनानगर, हरियाणा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। दोनों व्यक्तियों ने पुलिस पूछताछ पर स्वीकार किया है कि उक्त चोरी की वारदात को इनके द्वारा अंजाम दिया गया है।

उक्त दोनों व्यक्तियों के कब्जा से चोरी की वारदात में प्रयोग किए गए मोटर साइकिल को बरामद किया गया है। दोनों आरोपियों से मामले में पूछताछ जारी है और चोरीशुद्धा गहनों एवं अन्य सामान की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। सिरमौर के एसपी ओमपति जमवाल ने लाखों की ज्वेलरी व नकदी चोरी के मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *