आवाज़ ए हिमाचल
शिलाई। सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में गत रात को दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो हुई है, जबकि 3 लोग ही घायल बताए जा रहे हैं।
पहला हादसा बालीकोटि के समीप हुआ। जहां पर एक बोलेरो कैंपर (एचपी 14-6735) एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 48 वर्षीय आत्माराम की मौके पर ही मौत हो गई व 60 वर्षीय धर्म सिंह ने नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा, जबकि कैंपर में सवार सुरेंद्र, लायकराम व टिकाराम गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें शिलाई अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया है।
वहीं दूसरा हादसा मीनस के समीप हुआ। हादसे में उत्तर प्रदेश के बिजनौर की सेब से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर टोंस नदी में गिर गई, जिसमें चालक की मौत हो गई है। यह पिकअप (UP20AT5624) शिमला ज़िला चौपाल व नेरवा से सेब लेकर उत्तर प्रदेश राज्य में बिजनौर ज़िला के नूरपुर शहर जा रही थी। अचानक एनएच 707 पर मीनस-जामली सड़क पर जलाऊ मंदिर के नजदीक हादसे का शिकार हो गई।
मृतक की पहचान ताहिर (35 ) निवासी नूरपुर शहर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में बताई जा रही है। बताया जा रहा है की मृतक युवक ही वाहन का स्वामी और चालक था। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने दो हादसों में तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है।