आवाज़ ए हिमाचल
सिरमौर, 8 जून। हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में हुए एक सड़क हादसे में 2 चालकों की मौत हो गई। ये हादसा आधी रात को NH-07 पर हुआ। पांवटा-नाहन मार्ग पर माजरा सैनवाला पुल से थोड़ा पहले एक सफेद रंग की कार और टेंपों में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो के परखच्चे उड़ गए और कार व टेंपो चालक दोनों की मौत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति घायल भीं हुआ है।
ये भी पढ़ें:- घास लेने गई महिला जंगल में लगी आग की चपेट में आई, दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार रात को पांवटा साहिब से नाहन की ओर एक टेंपो ( HR-58C-7987 ) जा रहा था। इसी दौरान दूसरी तरफ से आ रही (कार HP-52T-1913) ने इसको टक्कर मार दी। इस टक्कर में टेंपों की बॉडी अलग हो गई। टेंपों मे दो व्यक्ति सवार थे तथा कार में एक चालक ही सवार था।
टेंपू व कार के दोनों चालकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। टेंपों में सवार एक घायल सादिक पुत्र यासीन गांव रतौली सढौरा, तहसील बिलासपुर हरियाणा ने बताया कि टेंपू चालक का नाम इकरान पुत्र गफुर पता गांव रतौली सढौरा, बिलासपुर हरियाणा निवासी है। जबकि कार चालक का नाम दयाल सिंह गिरीनगर पांवटा साहिब है । डीएसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हादसा कार चालक की गलती से हुआ है। दोनों का आज पोस्टमार्टम कराया जाएगा परिजनों को इसकी सूचना दे दी है।