आवाज़ ए हिमाचल
जम्मू, 26 फरवरी। जम्मू-कश्मीर में शनिवार को ताजा हिमपात और विभिन्न स्थानों पर हुए भूस्खलन के कारण 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बनिहाल-काजीगुंड सेक्टर में रात भर हिमपात हुआ, जबकि रामबन जिले के रोमपड़ी-बनिहाल, शालगढ़-वागन, मौमपासी-रामसू, पंथियाल, डिगडोले, मरूग, मंकी मोड़, कैफेटेरिया मोड़ और महर में भारी बारिश से भूस्खलन और पहाड़ियों से पत्थरों के टूटकर गिरने की घटनाएं हुईं।
अधिकारियों ने बताया कि बारामूला का एक ट्रक चालक वसीम अहमद डार उस समय घायल हो गया जब उसका ट्रक मेहर इलाके में सुबह करीब साढ़े चार बजे एक बड़े विशाल पत्थर से टकरा गया। डार जम्मू से कश्मीर जा रहा था। हादसे के बाद पुलिस और नागरिक स्वयंसेवकों की एक संयुक्त टीम ने उसे बचाया।
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से दर्जनों ट्रक अलग-अलग जगहों पर फंसे हुए हैं।